संदेश

रेल आपार संभावनाओं से भरा पड़ा हैं ? लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GM (GATE MAN) से GM (GENERAL MANAGER) तक

मै जब अपने सकूल के दिनों मे पढाई कर रहा था , तब मेरे पिताजी मुझ से अक्सर, राजकुमार निर्देशित फिल्म "मेरा नाम जोकर" मै कही एक संवाद को अक्सर दुहराते थे ........... राजू निचले दर्जे से शुरू करोगे , तो एक दिन अव्वल दर्जे तक पहुँचोगे ।                          जब मुझे रेलवे की नौकरी मिली , तो रेलवे की नौकरी मे आने के बाद मुझे पता चला की रेलवे मे अपार संभावना हैं । इसमे गेटमैन के रूप मे कार्यरत कर्मचारी भी जेनरल मैनेंजर बन सकता हैं।                          आज ये ब्लॉग लिखते समय , उनकी कही गई बातों वे बात फिर याद आ गई कि................ राजू निचले दर्जे से शुरू करोगे , तो एक दिन अव्वल दर्जे तक पहुँचोगे ।