संदेश

रिक्शावाला

तीन पहिये और तीन सौ मुसीबतों का नाम हैं ..........रिक्शावाला !

कोई हैं ...

GM (GATE MAN) से GM (GENERAL MANAGER) तक

मै जब अपने सकूल के दिनों मे पढाई कर रहा था , तब मेरे पिताजी मुझ से अक्सर, राजकुमार निर्देशित फिल्म "मेरा नाम जोकर" मै कही एक संवाद को अक्सर दुहराते थे ........... राजू निचले दर्जे से शुरू करोगे , तो एक दिन अव्वल दर्जे तक पहुँचोगे ।                          जब मुझे रेलवे की नौकरी मिली , तो रेलवे की नौकरी मे आने के बाद मुझे पता चला की रेलवे मे अपार संभावना हैं । इसमे गेटमैन के रूप मे कार्यरत कर्मचारी भी जेनरल मैनेंजर बन सकता हैं।                          आज ये ब्लॉग लिखते समय , उनकी कही गई बातों वे बात फिर याद आ गई कि................ राजू निचले दर्जे से शुरू करोगे , तो एक दिन अव्वल दर्जे तक पहुँचोगे ।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ ।

चित्र
हिंदी दिवस हर वर्ष मनाया जाता हैं । या यूँ कहे दो बार , अगर मै गलत नही हूँ , तो ....... पहली बार कहने को तो पुरे विश्व पटल पर हिंदी दिवस मनाया जाता हैं , "विश्व हिंदी दिवस "के नाम से १०( दस) जनवरी को । और फिर उसी वर्ष दुबारा १४ (चौदह) सितम्बर को । उपरोक्त चित्र मे लिखें गये , हिंदी शब्द जो कि अग्रेजी मे अंकित हैं । उसका क्या मायने हैं । इसलिए मैने इसके आगे , दिवस नहीं लगाया । इसे जैसा का तैसा छोड़ देना ही उचित समझा ।

दिन की शुरुआत ।

चित्र
दिन........ ! , का निर्माण समय के छोटे-छोटे खण्डों के मिलने से हुआ होगा , क्या ऐसा कह सकते हैं ?                              मैं ऐसा सोचता हुँ , कि "दिन" शब्द तो छोटा सा ही एक शब्द ही तो हैं , लेकिन इसके मायने सबो के लिए अलग-अलग हैं ।                        दिन की शुरुआत वैसे तो सुरज के क्षितिज पर आ जाने के साथ ही हो जाती हैं, लेकिन कुछ लोग  सुरज के जगने का इंतजार नहीं करते हैं , तो कुछ लोगों का सुरज के जगने और ना जगने कोई ज्यादा संबंध नहीं हैं ।                         मै एक रेल कर्मचारी हुँ , शायद इसलिये ऐसा लिख पा रहा हुँ ।