घर चले जाओ ।

घर की याद आये , जाने का मन भी हो, पर घर जाना ना हो पाये और ऐसा लगे, अभी नहीं जाना है।

घर की बहुत याद आये , जाने का मन बहुत भी हो, पर घर जाना ना हो पाये और ऐसा लगे, अभी नहीं जाना है।

घर से कोई याद करें , घर आने को कोई बुलाये, पर घर जाना ना हो पाये और ऐसा लगे, अभी नहीं जाना है।

घर से कोई बहुत याद करें , घर आने को कोई बहुत बुलाये, पर घर जाना ना हो पाये और ऐसा लगे, अभी नहीं जाना है।

घर जाना ना हो पाये और ऐसा लगे, अभी नहीं जाना है। पर कोई दिल से याद करें , और घर की याद दिल से आने लगे।

........................................तब घर चले जाओ ।

 घर पर तुम्हारे आने का , कोई इंतजार करे,  या ना करे।
 तुम्हें उस घर मे जन्म देने वाले, और घर तुम्हारा इंतजार करता है ।

.........................................तब घर चले जाओ ।

तुम्हें ये सब ख्याल आने लगे ।

.........................................तब घर चले जाओ ।

 और कोई त्योहार आये ।

........................................अब, घर चले भी जाओ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैतिकता का पतन ।

परीक्षा मे अनुत्तीर्ण

रक्षाबंधन की बधाईयाँ